मुंगेली – जिला यादव समाज के तत्वावधान में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के लोगों ने विविध कार्यक्रमों में भाग लेकर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का उल्लासपूर्ण उत्सव मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत युवक-युवती परिचय सम्मेलन से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया। इसके पश्चात भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। शोभायात्रा में आकर्षक झांकी, बैंड-बाजे और भजन मंडली ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा श्रीकृष्ण सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें छोटे-छोटे बालक-बालिकाओं ने नन्हे कान्हा व राधा की सुंदर झलक प्रस्तुत कर सभी का मन जीत लिया। विजेताओं को स्मृति चिन्ह और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त समाज के वरिष्ठजनों और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों का अभिनंदन/सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन, गणमान्य नागरिक एवं अतिथिगण उपस्थित रहे। अंत में सभी ने एक साथ प्रसाद ग्रहण कर महोत्सव का आनंद लिया।
