मुंगेली- लोरमी ब्लॉक के सिघनपुरी गाँव में बीते एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ है, जिसके चलते पूरे क्षेत्र में अंधेरा छाया हुआ है। बिजली आपूर्ति बाधित रहने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने की जानकारी बार-बार बिजली विभाग को दी गई, लेकिन अब तक कोई कर्मचारी मरम्मत के लिए मौके पर नहीं पहुँचा। विभागीय लापरवाही से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

पढ़ाई, खेती और पानी पर संकट—
गाँव में शाम होते ही घुप्प अंधेरा छा जाता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वहीं किसान मोटर नहीं चला पा रहे हैं, जिससे धान की फसल सूखने की कगार पर है। इसके अलावा पानी की किल्लत ने स्थिति और गंभीर बना दी है। हैंडपंप व मोटर पंप नहीं चल पाने से महिलाओं और बच्चों को दूर-दूर से पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत दर्ज कराने के बावजूद विभागीय अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही ट्रांसफार्मर की मरम्मत या बदलने की कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर बिजली आपूर्ति बहाल कराने की मांग की है, ताकि गाँव के अंधेरे व संकट से राहत मिल सके।